हाथ’ और ‘हस्त’ एक ही शब्द के दो रूप हैं। नीचे दिए गए शब्दों में ‘हस्त’ और ‘हाथ’ छिपे हैं। शब्दों को पढ़कर बताओ कि हाथों का इनमें क्या काम है-

(1) हाथघड़ी- इसे हाथ की कलाई पर पहनते हैं।

(2) निहत्था- जिसके हाथ में कोई भी हथियार न हो उस व्यक्ति को निहत्था कहते हैं।


(3) हथौड़ा- लोहे का औजार जिसे दीवार में कील ठोकने में मदद मिलती है।


(4) हथकंडा- गलत तरीके से काम कराने को हथकंडा कहते हैं।


(5) हस्तशिल्प – हाथ से जो कपड़े में कारीगरी की जाती है उस शिल्पकारी को हस्तशिल्प कहते हैं।


(6) हस्ताक्षर- अपना नाम लिखकर पेपर पर जो साइन किए जाते हैं उसे हस्ताक्षर कहते हैं। इसका मतलब यह होता है कि आपने पेपर पर लिखी बातों को सहमति दी है।


(8) हस्तक्षेप-किसी भी काम में दखल देने को हस्तक्षेप कहते हैं।


(9) हथकरघा- लघु और घरेलू उद्योगों को हथकरघा कहते हैं।


3